‘Insta Reels से पैसा कमाकर दो…’ पति की अनोखी डिमांड, पत्नी ने किया मना तो घर से निकाला

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 02:59 PM (IST)

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के शकुन नगर मोहल्ले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को केवल इस वजह से घर से निकाल दिया गया क्योंकि उसने इंस्टाग्राम रील बनाने से मना कर दिया। महिला के पति की मांग थी कि वह घर पर रहकर सोशल मीडिया पर रील बनाकर पैसे कमाए। पीड़िता दीपिका ने बताया कि उसका पति उस पर लगातार रील बनाने का दबाव बना रहा था। जब दीपिका ने इसे करने से इनकार किया, तो पति ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। इसके विरोध में दीपिका ने तीन दिन तक घर के बाहर धरना दिया।

शादी के कुछ महीने बाद शुरू हुआ मानसिक उत्पीड़न
दीपिका की शादी 22 नवंबर 2024 को खागा गांव निवासी युवक से हुई थी। शुरूआती समय में सब सामान्य था, लेकिन धीरे-धीरे पति और ससुराल पक्ष का व्यवहार बदलने लगा। दीपिका के पिता संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि उनकी बेटी को आए दिन प्रताड़ित किया जाने लगा। दामाद का कहना था कि "जब तक तुम पैसे नहीं कमाओगी, तब तक घर में नहीं रखूंगा।" वह दीपिका पर दबाव बना रहा था कि वह घर पर रहकर इंस्टाग्राम रील्स बनाकर पैसे कमाए, जैसा आजकल कई महिलाएं करती हैं।

पुलिस के हस्तक्षेप से सुलझा मामला
मामले की सूचना मिलने पर कोतवाल टीके राय मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाया। काफी बातचीत और समझाइश के बाद दीपिका को फिर से घर में प्रवेश कराया गया। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static