जेवर के साथ डेढ़ लाख कैश लेकर फरार हुई पत्नी, पति बोला- मुझे कंगाल करके गई!
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 07:04 PM (IST)

Viral Story: सोशल मीडिया के इस जमाने में हर कोई किसी न किसी तरह से इसका उपयोग कर रहा है, लेकिन इसके कहीं न कहीं दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इंस्टा, फेसबुक ने कितनों का घर उजड़ने से बचाया तो कितनों का उजाड़ दिया है। ऐसी एक मामला वायरल हो रहा है। जहां पर महज चार महीने पहले हुई शादी के बाद इंस्टा प्रेमी के साथ पत्नी फरार हो गई। परेशान पति इधर उधर न्याय की गुहार ला रहा है। पति ने आरोप लगाया है कि डेढ़ लाख कैश और जेवर लेकर फरार हो गई। अभी चार महीने दोनों की शादी हुई थी। पत्नी इंस्टा पर एक्टिव रहती थी। रील्स बनाते उसे एक युवक से प्यार हो गया और पति को छोड़कर फरार हो गई।
पीड़ित पति, धनकुंड थाना क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय दिलीप दास ने बताया कि उसकी शादी इसी साल 16 मई को रजौन थाना क्षेत्र की युवती से हुई थी। शादी के बाद पत्नी सिर्फ तीन महीने तक ही ससुराल में रही और फिर मायके चली गई। दिलीप का आरोप है कि उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय थी और रील्स बनाने की शौकीन थी। हाल ही में उसने एक युवक के साथ वीडियो पोस्ट किया, जिसे देखकर शक गहराया। कुछ दिन पहले वह घर से फरार हो गई और आरोपी युवक, जो भागलपुर का रहने वाला है, के साथ चली गई।
पति ने बताया कि वह चेन्नई में मजदूरी करता है और अपनी पत्नी के खाते में डेढ़ लाख रुपये भेज चुका था। युवती वह रकम और शादी में मिले गहने-जेवर भी लेकर फरार हो गई। दिलीप ने रजौन थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इधर, युवती के पिता ने उलटा दामाद पर ही बेटी को गायब करने का आरोप लगाया है। रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।