'मैं निर्दोष हूं, मुझे पुलिस के हवाले कर दो, सरेंडर करना है...' पकड़ा गया बदायूं मर्डर केस का दूसरा आरोपी जावेद

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2024 - 01:03 PM (IST)

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दिल दहला देने वाली दो बच्चों की हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में दूसरे आरोपी जावेद को बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया है। जावेद ने बताया कि घटना के बाद वहां बहुत भीड़ थी। मैं सीधा दिल्ली भाग गया था। अपने आप को सरेंडर करने के लिए वहां से बरेली आया।

 

जावेद ने कहा कि इस दौरान मेरे पास कई फोन आए कि तुम्हारे भाई ने कांड किया है। मैंने फोन ऑफ कर दिया। मैं बहुत सीधा शरीफ आदमी हूं। वो (साजिद) मेरा बड़ा भाई था, उसने किया है। इसमें मेरा कुछ नहीं है। मेरा नाम मोहम्मद जावेद है। मेरा जिला बदायूं है। मुझे पुलिस के हवाले करवा दो, क्योंकि मैं बिल्कुल निर्दोष हूं। जिस घर में मर्डर हुआ है, वहां उन लोगों से बहुत अच्छे ताल्लुकात थे, लेकिन मुझे यही नहीं पता चला कि क्या हुआ है।

दूसरे आरोपी जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था। उसपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। जावेद को देर रात बरेली से गिरफ्तार किया गया है। वारदात के बाद जावेद मोबाइल बंद कर दिल्ली भाग गया था। पुलिस की कई टीमें उसके पीछे लगी हुई थीं। सूत्रों के मुताबिक, बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूं पुलिस के हवाले कर दिया है। अब बदायूं पुलिस उससे पूछताछ करेगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static