CM को राम की उपाधि पर भड़की आराधना मिश्रा, बोलीं- नहीं चाहिए ऐसा रामराज, जहां जलाई जाती हैं बेटियां
punjabkesari.in Thursday, Aug 19, 2021 - 01:33 PM (IST)

लखनऊ: कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने विधानसभा में भगवान राम की तुलना सीएम योगी से किए जाने को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जहां बेटियों को जलाया जाता है, वहां राम राज कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि क्या यही राम राज है जब किसान, नौजवान अपने हक की बात करे तो उस पर पुलिस से लाठियां बरसाकर उसके खिलाफ मुकदमा लिखवा दो। उसकी संपतित को जब्त कर लो। ऐसे राम राज की यूपी को बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को अनुपूरक बजट पेश करते समय वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर इशारा कर उन्हें 'राजनीति का राम' बता दिया। सुरेश खन्ना ने कहा कि सीएम योगी यहां आसुरी शक्तियों को पराजित करने के लिए बैठे हैं। जिसके बाद सदन में पहले ठहाके लगे, फिर 'जय श्रीराम' का नारा गूंजने लगा।
वहीं नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद ने भी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के राम वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भगवान राम की तुलना योगी आदित्यनाथ से नहीं करनी चाहिए, मुख्यमंत्री तो एक मठ के पीठाधीश्वर हैं और भगवान राम सबके हैं।