तीन तलाक और हलाला जैसी कुप्रथाओं का हिस्सा नहीं बनना चाहती… कानपुर में मुस्लिम युवती ने निकाह से किया इनकार, बोली- अब बनूंगी हिंदू
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 10:40 PM (IST)

Kanpur News: शहर में बुधवार को उस समय हलचल मच गई जब एक मुस्लिम युवती डीएम कार्यालय पहुंचकर अपने परिवार के खिलाफ आवाज़ उठाई। युवती ने अधिकारियों से कहा कि उसके परिजन उसकी शादी ऐसे समाज में करना चाहते हैं, जहां तीन तलाक और हलाला जैसी परंपराएं प्रचलित हैं, जिन्हें वह "घिनौना" बताकर नकारती है। जनता दरबार में पहुंचकर युवती ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह अब इस समाज का हिस्सा नहीं बनना चाहती और जल्द ही वैदिक परंपरा के अनुसार हिंदू धर्म अपनाएगी।
बालिग होने का दिया हवाला
युवती ने अधिकारियों को बताया कि वह 28 वर्ष की बालिग है और अपनी इच्छा से किसी भी धर्म या जीवन शैली को चुनने का संवैधानिक अधिकार रखती है। उसने दावा किया कि वह घर से बिना किसी संपत्ति या सहयोग के निकली है और यह फैसला उसकी स्वतंत्र मर्ज़ी का परिणाम है।
हिंदू दोस्तों को लेकर जताई चिंता
युवती ने प्रार्थनापत्र में यह भी उल्लेख किया कि उसके कुछ मित्र, जो हिंदू धर्म से हैं, उन्हें उसके परिजन झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर सकते हैं। उसने प्रशासन से अनुरोध किया कि उसके मित्रों के खिलाफ किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई ना की जाए।
प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार
डीएम की अनुपस्थिति में अन्य अधिकारियों ने युवती की बात को गंभीरता से सुना। युवती ने आग्रह किया कि यदि उसके परिजन किसी थाने में उसके दोस्तों या उस पर कोई शिकायत दर्ज कराते हैं, तो उस पर तत्काल कोई कार्रवाई ना की जाए, जब तक मामले की निष्पक्ष जांच न हो।