IAS-IPS Transfer: यूपी में पांच आईएएस और 10 आईपीएस अध‍िकार‍ियों के तबादले, देखिए लिस्ट

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2022 - 10:52 AM (IST)

लखनऊ: यूपी की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने रव‍िवार सुबह कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर द‍िया है। दो जिलों के डीएम के साथ ही पांच आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है, जबकि 10 आईपीएस अधिकारी भी इधर से उधर किए गए हैं। कन्नौज में मंदिर परिसर में प्रतिबंधित पशु का मांस मिलने के बाद हुए बवाल मामले में शासन ने डीएम राकेश कुमार मिश्रा और एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव को हटाकर उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया है। उनकी जगह शुभ्रांत शुक्ला को जिले का नया डीएम बनाया गया है, जबकि कुंवर अनुपम सिंह नए पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं।

उधर, बरेली के नगर आयुक्त अभिषेक आनंद को चित्रकूट का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा जगदीश विशेष सचिव आबकारी बनाए गए हैं। खेमपाल सिंह उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव बने हैं और निधि व्यास नगर आयुक्त बरेली बनायी गयी हैं।

10 आईपीएस इधर से उधर
केंद्र प्रतिनियुक्ति से वापस आई अनुपम कुलश्रेष्ठ को एडीजी ट्रैफिक बनाया गया है। मोहित अग्रवाल को एडीजी टेक्निकल सर्विसेज का जिम्मा सौंपा गया है। भजनीराम मीणा को एडीजी रूल्स एंड मैनुअल बनाया गया है। एसपी पीटीसी सीतापुर शफीक अहमद को वेटिंग में भेजा गया हैं। शफीक अहमद पर मातहतों के साथ भेदभाव का आरोप लगा था। इसके अलावा राधे मोहन भारद्वाज को कमांडेंट 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा बनाया गया है। हिमांशु कुमार को कमांडेंट 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद और शालिनी को कमांडेंट 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद की जिम्मेदारी दी गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static