पैदल दिखें प्रवासी तो उन्हें ले जाएं पास के शेल्टर में, खाने-पीने का करें प्रबंधः गृह सचिव

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 02:36 PM (IST)

दिल्ली/लखनऊः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश भर में लॉकडाउन का फेज-3 चल रहा है। वहीं बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने घर की ओर लौट रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पत्र लिखकर राज्य के सचिवों को निर्देश दिया हैं कि अगर प्रवासी मजदूर पैदल जाते दिखें तो उन्हें समझाकर पास के शेल्टर में ले जाएं और वहां खाने-पीने का प्रबंध करें। इसके बाद श्रमिक स्पेशल ट्रेन या बस से उन्हें घर पहुंचाया जाए।
PunjabKesari
बता दें कि गृह सचिव ने पत्र में यह भी लिखा है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रवासी मजदूरों के लिए ‘श्रमिक स्पेशल ट्रेनें’ चलाने में रेलवे के साथ पूरा सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि 10 मई को गृह मंत्रालय की कैबिनेट सचिव राजिव गौबा के साथ बैठक में यह बातें तय की गई हैं।

गृह सचिव ने कहा कि सड़कों व रेलवे ट्रैक पर पैदल चलते मजदूर सरकार की प्राथमिकताओं में से एक हैं। उनके पैदल चलने की घटनाओं को गंभीरता से संज्ञान में लिया जाए।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static