बिना मास्क पहने IG ने हॉटस्पॉट इलाके का किया निरीक्षण, खुद कटवाया 100 रुपए का चालान

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 09:38 PM (IST)

कानपुरः कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए सरकार से लेकर कोरोना वॉरियर्स तक लगातार लोगों को मास्क, सैनेटाइजर से संबंधित नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दे रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश कानपुर के आईजी रेंज मोहित अग्रवाल निरीक्षण के दौरान मास्क पहनना भूल गए। इसके बाद उन्होंने याद आने पर 100 रुपए का चालान खुद कटवाया।
PunjabKesari
आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को दक्षिण के बर्रा शिवनगर के हॉटस्पॉट इलाके का निरीक्षण करने गए थे। गाड़ी से उतरने के बाद वह पुलिस अफसरों को दिशा-निर्देश देने लगे। कुछ देर में उन्हें याद आया कि मास्क लगाए बगैर गाड़ी से उतर गए और निरीक्षण शुरू कर दिया है। हालांकि, वह कुछ मिनट के लिए ही मास्क पहनना भूले थे। इसके बावजूद उन्होंने फौरन मास्क पहन लिया और इसके बाद पूरा निरीक्षण किया। नियम तोड़ने व सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने की धारा में अपना 100 रुपए का चालान कराया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static