ग्राम समाज की जमीन पर अवैध मस्जिद-मदरसा, प्रशासन ने चार बीघा जमीन खाली कराने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 07:41 PM (IST)

संभल: यूपी के जनपद संभल के ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के दो गांव, सलेमपुर सालार उर्फ हाजीपुर और राया खुर्द में ग्राम समाज की कुल चार बीघा जमीन पर अवैध मस्जिद और मदरसे का निर्माण किया गया है। राजस्व विभाग की जांच में यह अवैध कब्जा पाये जाने पर उसपर लाल निशान लगाए गए हैं। मस्जिद के लिए 439 वर्गमीटर और मदरसे के लिए लगभग 0.154 हेक्टेयर जमीन कब्जे में ली गई है।

PunjabKesari

ग्रामवासियों और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 20 सितंबर तक ये कब्जे खुद हटाए जाएं, अन्यथा राजस्व विभाग अपनी कार्रवाई करेगा।  कब्जा हटाने के लिए सभी जिम्मेदार पक्षों को चेतावनी दी गई है। यह कार्रवाई स्थानीय ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे और निर्माण को लेकर की गई है, और ग्राम सलेमपुर सालार उर्फ हाजीपुर में तहसीलदार व राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच एवं निशान लगा दिए हैं। जिसके बाद बाद अवैध कब्जा धारकों में हड़कंप मचा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static