अवैध तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश, भारी संख्या में बने व अधबने हथियारों सहित 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 01, 2019 - 11:21 AM (IST)

मुजफ्फरनगर: जनपद की खतौली व बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगह से तमंचा बनाने वालों को भारी मात्रा में बने व अधबने हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान एसपी सिटी ओमवीर सिंह व एसपी देहात आलोक शर्मा ने संयुक्त रूप से दी जानकारी में बताया कि एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देशों के चलते खतौली कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर क्षेत्र में गश्त के दौरान जानसठ रोड चूना-भट्ठी के पास नई कालोनी में बने एक मकान से अवैध शस्त्र बनाने की एक फैक्ट्री पकड़ी जिसका संचालन मौके पर गिरफ्तार वसीम अहमद पुत्र कय्यूम निवासी रोडवेज के पीछे इस्लामनगर थाना खतौली को गिरफ्तार कर किया। इस दौरान उसका एक अन्य साथी खान निवासी बढला थाना परीक्षितगढ़ मेरठ फरार हो गया।

PunjabKesariपुलिस टीम इस दौरान मौके से 2 बंदूक देसी 12 बोर, 2 तमंचे देसी 315 बोर, 4 अधबने तमंचे 315 बोर, एक नाल रायफल 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 12 बोर, एक खोखा कारतूस 12 बोर, अवैध असला बनाने के उपकरण बरामद किए। एसपी सिटी ओमवीर सिह ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त वसीम ने बताया कि उसका साथी खान तैयार तमंचों को मेरठ सप्लाई करता था। इस तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश करने वाली टीम में खतौली इंस्पेक्टर सर्वेश सिंह, सब-इंस्पेक्टर रईस खान, सब-इंस्पेक्टर कृष्णपाल सिंह, सिपाही रोहताश व मनीष हूण शामिल रहे।

PunjabKesariदूसरी ओर एसपी देहात आलोक शर्मा ने बताया कि बुढ़ाना इंस्पेक्टर प्रभाकर कैन्तुरा व उनके साथ मौजूद पुलिस टीम ने क्षेत्र के गांव जौला में हामिद के ईख के खेत में चल रही तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस दौरान मौके से 2 मस्कट 315 बोर, एक मस्कट 12 बोर, 3 तमंचे 315 बोर, 10 अधबने तमंचे मय शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने इस दौरान 2 अभियुक्तों जाबिर पुत्र मस्ताक व हसन पुत्र आसू निवासीगण जौला बुढ़ाना को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात आलोक शर्मा ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ बुढ़ाना कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है। बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा, सब-इंस्पेक्टर सोबीर नागर, हेड कांस्टेबल जयभगवान, सिपाही नरेन्द्र पंवार, जीत सिंह, शिवकुमार आदि शामिल रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static