सोनभद्र में 1.20 करोड़ की अवैध शराब बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार; हिमाचल प्रदेश से बिहार भेजी जा रही थी खेप

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 11:59 PM (IST)

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सोनभद्र (Sonbhadra) जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस (Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने पंजाब (Punjab) से बिहार (Bihar) ले जा रहे दो ट्रकों (Truck) पर लदी 1740 पेटी अवैध शराब (illicit liquor) के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। बरामद शराब की कीमत करीब एक करोड़ 20 लाख रूपये आंकी गयी है।

PunjabKesariपुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने रविवार को बताया कि होली के त्यौहार के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। क्राइम ब्रांच व राबर्ट्सगंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध शराब बिहार लेकर जाने वाले हैं। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर राबर्ट्सगंज ओवर ब्रिज पर घेराबंदी कर अवैध रुप से शराब लेकर जा रहे दो ट्रकों को पकड़ लिया। पुलिस टीम ने जब दस्तावेज, बार कोड व क्यूआर कोड की जांच एक्साइज विभाग व सेलटैक्स द्वारा कराया तो शराब अवैध पायी गई।
PunjabKesari
पुलिस ने मेहर सिंह पुत्र गुरुदयाल सिंह निवासी थाना नगला जनपद रूपनगर पंजाब, सुखवंत सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी थाना अलौली जनपद उना, हिमाचल प्रदेश और समीर खान पुत्र आलमगीर निवासी थाना उना जनपद ऊना हिमाचल प्रदेश शामिल है। उन्होंने पूछताछ में बताया कि हम लोग फर्जी कागजात के आधार पर शराब की तस्करी बिहार के लिए करते हैं। जहां पर शराब महंगे दामों पर बेच दी जाती है। एसपी ने बताया कि इनसे पूछताछ की जा रही हैं। जिससे पूरे गैंग का पर्दाफाश किया जा सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static