पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बस से जब्त की गई 15 लाख रुपये की अवैध शराब, चालक सहित 6 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2022 - 08:16 PM (IST)

सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक लग्जरी बस से 78 पेटी से अधिक अवैध शराब जब्त कर वाहन चालक समेत आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। कूरेभार थाना प्रभारी लक्ष्मी कांत मिश्र ने बताया कि मंगलवार को चंडीगढ़ से बिहार की ओर जा रही एक लग्जरी बस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गुजर रही थी, जिसमें यात्री भी सवार थे। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस-वे मुजेश टोल प्लाजा के पास प्रयागराज की एसटीएफ व स्थानीय थाने की टीम ने बस को रुकवाया।

 उन्होंने बताया कि बस की तलाशी ली गई तो उसमें अवैध रूप से ले जाई जा रहीं शराब की 78 पेटी बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक जब्त शराब की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस के आगे-आगे सफेद रंग की एक गाड़ी भी चल रही थी वह बस को ‘लोकेशन' (पुलिस की मौजूदगी की जानकारी) दे रही थी। उसे भी पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि तस्करों की पहचान बिहार के रहने वाले अभिषेक कुमार पांडे, संतोष चौधरी, प्रिंस कुमार, अर्जुन के साथ नोएडा के रहने वाले बस चालक मोहम्मद असद व खलासी गणेश प्रजापति के रूप में हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static