इमरान मसूद बोले- मैं प्रियंका-राहुल का बेहद ऋणी, लेकिन BJP को हराने के लिए सपा ही एकमात्र विकल्प

punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 05:24 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। जिसके चलते तमाम पार्टियों के नेता दल बदलने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद समाजवादी पार्टी को ज्वाइन करेंगे। जिससे कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। इस पर इमरान मसूद ने सफाई देते हुए कहा कि प्रियंका जी बहुत ही अच्छी नेता है, उनके सम्मान के लिए हमेशा ऋणी रहूंगा। उत्तर प्रदेश की वर्तमान परिस्थिति में इसके अलावा कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है। लिहाजा मैं अब प्रदेश की भलाई के लिए समाजवादी पार्टी के साथ हूं।

इमरान मसूद ने आज अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा कि ‘वर्तमान स्थिति में लड़ाई सीधी सपा और बीजेपी में है। एक ऐसी सरकार चाहिए जो प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाए। ये संभव अखिलेश जी के नेतृत्व में है इसलिए मैंने समाजवादी पार्टी को चुना है। मैं प्रियंका जी और राहुल जी का बेहद ऋणी हूं। मैं उनका सम्मान करता हूं। समाजवादी पार्टी को लाकर ही हम उत्तर प्रदेश में कुशासन को समाप्त कर सकते हैं। समाजवादी पार्टी के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। हमारी गांधीवादी विचारधारा है और हम लोहियावादी विचारधारा को समर्थन करते हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अखिलेश जी से समय लूंगा। मैं बहुत दिन से इस प्रयास में था, हम सब मिलकर सरकार बनाएंगे, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा हो नहीं सका। हालात ऐसे बन गए मुझे समाजवादी पार्टी से बात करनी पड़ी। उन्होंने कहा किसानों के साथ जो उत्पीड़न भाजपा के लोगों ने किया, महिलाओं पर अत्याचार हुआ, तमाम मुद्दे हैं। जनता चाहती है कि बदलाव हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static