शायराना अंदाज में CM योगी का अखिलेश पर पलटवार, कहा- बड़ा हसीन है उनकी जबान का जादू, लगा के आग...

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 05:32 PM (IST)

लखनऊः यूपी विधानसभा केे शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है। सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाषण देते हुए विपक्ष पर जमकर जुबानी हमला बोला। योगी ने कहा कि मुझे अफसोस हो रहा था कि नेता विरोधी दल लीग से हट कर आजकल बोलने के आदी हो चुके है। यही बीमारी बिहार में देखने को मिल रही है। मेरे वित्त मंत्री शेरो शायरी के शौकीन हैं। सीएम योगी ने शायराना अंदाज में कहा, ‘बड़ा हसीन है उनकी जबान का जादू, लगा के आग बहारों की बात करते हैं, जिन्होंने रात में लाखों बस्तियां लूटी, वही नसीब की बात करते हैं।’
PunjabKesari
आगे कहा कि नेता सदन आजकल इस तरीके के बयानों के लिए जाने जा रहे हैं। यूपी विधानसभा विधान परिषद में चर्चा का माहौल बना है। विरोधी दल के नेताओं को तैयारी करके आना चाहिए। ऐसे ही विपक्ष में बैठे रहे प्रार्थना करते हैं। अनुपूरक बजट के बारे में पहले जानकारी लेनी चाहिए। 2017 के पहले और 2017 के बाद का उत्तर प्रदेश अलग है। योगी ने कहा कि प्रदेश में बजट का आकार बढ़ा है. 2017 से 2022/23 तक हमारा बजट प्रतिवर्ष बढ़ा है। ये अनुपूरक बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है। प्रदेश में जब सरकार बजट लेकर आती है तो अपने आय का भी ध्यान रखना होता है। प्रदेश का राजकोषीय प्रबंधन बेहतरीन ढंग से हो रहा है। आज प्रदेश रेवेन्यू सरपलस स्टेट है। आज राज्यकर डेढ़ लाख करोड़ तक पहुंच रहे है। स्टाम्प ने आज हम 34 हजार करोड़ तक पहुंचे। एकसाइज़ में 58 हजार करोड़ तक प्राप्त हो रही है। 
PunjabKesari
योगी इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के आंकड़े वास्तविक नहीं थे। अच्छा होमवर्क नहीं कर पाए। उनके पास समय ही नहीं होता। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बैंको के माध्यम से ऋण वितरित किए गए। आज 5 किमी के क्षेत्र मे बैंकिंग ब्रांच या बैंकिंग सखी के माध्यम से कार्य हो रहे है। आंकड़े आरबीआई बुलेटिन से आपके सामने है, किसी मैगज़ीन से नहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static