करवा चौथ पर प्यार का व्रत... फिर उसी रात ''लुटेरी दुल्हनों'' ने लूटा घर! जेवर-नकदी लेकर फरार, घरवालों के उड़ गए होश
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 09:51 AM (IST)
Aligarh News: कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है, लेकिन अलीगढ़ में दो परिवारों की किस्मत ऐसी जोड़ी लेकर आई, जिसने सब कुछ लूट लिया। करवा चौथ के दिन जहां नई-नवेली दुल्हनों ने पूरे रीति-रिवाज से व्रत रखा, वही रात को वे अपने असली मकसद में कामयाब होकर फरार हो गईं। इस घटना से दोनों परिवार सदमे में हैं और पुलिस अब इन लुटेरी दुल्हनों के पीछे जांच में जुट गई है।
शादी के दो दिन बाद ही करवा चौथ, फिर लूट की प्लानिंग
अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र के मथुरा रोड पर रहने वाले दो परिवारों ने हाल ही में बिहार से आई दो लड़कियों से अपने बेटों की शादी करवाई थी। एक शादी कोर्ट मैरिज से हुई थी और दूसरी शादी रिवाजों के साथ फेरे लेकर की गई थी। दोनों परिवारों ने पूरी खुशी और खुले दिल से दुल्हनों का स्वागत किया। उन्हें जेवर, कपड़े और नकद भी दिए गए। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि ये दोनों महिलाएं एक संगठित लुटेरी दुल्हन गैंग की सदस्य हैं।
करवा चौथ के दिन साजिश का पहला कदम
शादी के महज दो दिन बाद ही करवा चौथ आ गया। दोनों दुल्हनों ने सास के साथ बैठकर व्रत किया, चांद देखकर व्रत खोला, थाली सजाई और पूरे प्यार से रस्में निभाईं। लेकिन उसी रात उन्होंने एक खतरनाक प्लान को अंजाम दिया। रात को जब सब सो गए, तो दुल्हनों ने साड़ियों से रस्सी बनाकर दूसरी मंजिल की खिड़की से नीचे उतरकर फरार हो गईं। सोने के कंगन, अंगूठियां, मंगलसूत्र और ₹1.20 लाख नकद भी साथ ले गईं। बाहर बाइक लेकर एक साथी पहले से मौजूद था। कुछ ही मिनटों में सबकुछ लूटकर गायब हो गईं। सुबह जब परिवार वालों ने देखा तो कमरे का दरवाजा खुला था और अंदर सिर्फ दुल्हनों के कपड़े लटके थे।
शादी का जाल, भरोसे की लूट
जब पीड़ित परिवारों ने शादी के बिचौलियों और रिश्तेदारों से संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं मिला। पता चला कि ये लड़कियां बिहार से आई थीं और इस तरह की शादियों में पहले भी शामिल रह चुकी हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि ये एक पूरा गैंग है जो उत्तर प्रदेश और बिहार में फर्जी शादियों के जरिए लूटपाट करता है। ये लोग गरीब या अविवाहित लड़कों को निशाना बनाते हैं, रिश्ता जोड़ते हैं और शादी के 2-3 दिन बाद कीमती सामान लेकर फरार हो जाते हैं।
थाने पहुंचीं पूर्व मेयर, पुलिस को मिला सुराग
घटना के बाद पूर्व मेयर शकुंतला भारती भी पीड़ित परिवारों के साथ थाने पहुंचीं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की।गिरोह के पीछे मनोज गुप्ता नाम के व्यक्ति का नाम सामने आया है, जो इस नेटवर्क का सरगना बताया जा रहा है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और एसपी सिटी के निर्देश पर टीमें बिहार भेजी गई हैं।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस के मुताबिक अलीगढ़ में ऐसी आधी दर्जन से ज्यादा घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ज्यादातर मामलों में सोशल मीडिया या शादी साइट से रिश्ता बनता है, जल्दबाजी में शादी होती है फिर लूट और फरारी। अब जिन घरों में कुछ दिन पहले बैंड-बाजा बजा था, वहां मातम और भरोसे की टूटन है। एक पीड़ित दूल्हे ने कहा कि हमने सोचा था नई जिंदगी शुरू हुई है, लेकिन वो तो सबकुछ लेकर चली गई। अब किसी पर भरोसा करने में भी डर लगता है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि इस गैंग को जल्द पकड़ा जाएगा और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जाएगी।

