''पुलिस से कहना सिलेंडर फटा था'' कहकर बनाया दबाव, असलियत जानकर उड़ जाएंगे होश — यूपी में बढ़ती घरेलू हिंसा की नई कहानी
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 01:56 PM (IST)

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दाबकी गुर्जर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने साथ हुए गंभीर अत्याचार की पूरी कहानी बता रही है। यह वीडियो जिला अस्पताल का बताया जा रहा है, जहां महिला का इलाज चल रहा था। हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
ससुराल वालों ने की जलाने की कोशिश
वीडियो में पीड़िता ने अपना नाम राशिका बताया है। उसने कहा कि उसकी शादी 2014 में दाबकी गुर्जर गांव में हुई थी। आरोप है कि उसका पति शराब के नशे में था और उसने उस पर तेल डालकर आग लगा दी। आग लगने के दौरान उसकी सास और देवर भी मौके पर थे, लेकिन उन्होंने उसकी मदद नहीं की और तमाशा देखते रहे।
परिवार ने झूठ बोलने के लिए डाला दबाव
राशिका ने बताया कि आग लगने के बाद उसने अपने कपड़े फाड़कर जान बचाई। लेकिन अस्पताल में उसके परिवार के लोग उस पर दबाव डाल रहे हैं कि वह पुलिस को बताए कि आग गैस सिलेंडर फटने की वजह से लगी थी। वे उसे कोरे कागज पर हस्ताक्षर करने और झूठ बोलने के लिए मजबूर कर रहे हैं। राशिका ने यह भी बताया कि उसका पति अक्सर नशा करता है, उसे पीटता है और उसके बच्चों को भी उससे छीन लिया गया है।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, जांच जारी
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और शीघ्र ही जरूरी जांच-पड़ताल पूरी कर उचित कदम उठाएगी। थाना कोतवाली देहात के ग्राम दाबकी गुर्जर का यह मामला महिला हिंसा की काली छाया को उजागर करता है। प्रशासन और पुलिस इस मामले में पूरी गंभीरता से कार्यवाही कर रही है ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।