बरेली हिंसा; अब पुलिस-प्रशासन के शिकंजे में फंसे उपद्रव करने वाले लोग, ठिकाने पर चलेगा बुलडोजर!
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 11:39 AM (IST)

बरेली हिंसा: बरेली में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शनिवार को मौलाना तौकीर रजा खां समेत 39 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा खां के खिलाफ अलग-अलग थानों में दस मुकदमे दर्ज किए हैं। मौलाना को बलवा कराने का आरोपी बनाया गया है। इस हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने न सिर्फ पुलिस पर हमला किया बल्कि उनकी हत्या का प्रयास किया। अब इन आरोपियों को पनाह देने वाले भी पुलिस के शिकंजे में फंस गए है।
सील कर दिए होटल
बता दें कि मौलाना की गिरफ्तारी के बाद फाईक इन्क्लेव चर्चा में आ गया है। यह वही फाईक इन्क्लेव है, जहां दो साल पहले प्रयागराज में हुए अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड के आरोपित माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ और उसके साले सद्दाम ने शरण ली थी। मौलाना तौकीर रजा खां की लोकेशन भी फाईक इन्क्लेव में मिली, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। शहर को उपद्रव की आग में झोंकने के बाद मौलाना तौकीर फाईक इन्क्लेव से भाग निकला। करीबियों के यहां शरण ली। अब उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसके बाद अब मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। रविवार को शहर के पीलीभीत रोड स्थित फाहम लान, फ्लोरा गार्डन और स्काईलार्क होटल को सील कर दिया गया।
अब होगी बुलडोजर की कार्रवाई
ये आरोप है कि सील किए गए होटल-बरातघर के स्वामी मो आरिफ और आसिफा जमाल ने ही फाईक इन्क्लेव को विकसित किया है, जिसमें सरकारी भूमि पर बड़ी संख्या में अतिक्रमण कर कई लोगों ने आलीशान कोठी और भवन बनवाए हैं। अब ये जानकारी मिल रही है कि अब जल्द ही इन पर बुलडोजर कार्रवाई करनी की बात की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उपद्रव करने वाले लोगों में से कुछ लोगों ने सरकारी भूमि और नक्शे के विपरीत बने अनाधिकृत रूप से भवनों का निर्माण किया है, जिस पर कार्रवाई होगी।