प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, अफवाहों को लेकर कह दी बड़ी बात

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 07:03 PM (IST)

मथुरा: Sant Premanand संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर मथुरा पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा इंटरनेट मीडिया पर उनके खिलाफ कोई झूठी एवं भ्रामक खबरे चलाई जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि प्रेमानंद महाराज पूर्णता: स्वस्थ है। कृपया झूठी व निराधार खबरे न फैलाएं।

स्वास्थ्य के बारे में फैलाई गई गलत अफवाह
आप को बता दें कि प्रेमानंद महराज ने हाल ही में अपनी रात्रिकालीन पदयात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। इसके बाद उनके भक्त और देश के विभिन्न प्रांतों से दर्शन करने आए लोग निराश हो गए। इसी बीच इंटरनेट मीडिया पर उनके बारे में गलत वीडियो और अफवाह फैलने लगीं। कुछ वीडियो में उन्हें आईसीयू में भर्ती बताया गया तो कहीं अस्पताल में इलाज होता दिखाया गया। संत प्रेमानंद ने खुद एकांतिक वार्ता में इस बात का पूरी तरह से खंडन किया। उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और लगातार तीन दिन से जोरदार एकांतिक वार्ता कर रहे हैं।

जानिए क्या बोले महाराज
संत प्रेमानंद ने कहा कि आजकल झूठ की बहुत ज्यादा फैल गया है। लोग सच और झूठ में फर्क करना मुश्किल समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें झूठ से बचना चाहिए और सत्य की ओर बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोबाइल और इंटरनेट पर झूठ फैलना आम बात हो गई है, इसलिए सावधानी रखनी जरूरी है।  हमें झूठ से बचना चाहिए। आज हम कह सकते हैं झूठ का बड़ा और सत्य का छोटा क्षेत्र रह गया है। हमें लगता है मोबाइल ही हमसे झूठ बुलवाता है। फिलहाल अब पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों पर अब एक्शन की बात कही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static