लखनऊ में महिला से लिफ्ट के बहाने लूट, गहने और नगदी छीनने के बाद पीड़िता को चलती कार से फेंका; युवती समेत 3 गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 10:50 PM (IST)

Lucknow News: मलिहाबाद थाना क्षेत्र में लिफ्ट देने के बहाने एक महिला से लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में दो पुरुष और एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य महिलाओं को लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाते थे और फिर लूटपाट कर चलती गाड़ी से बाहर फेंक देते थे।
जानिए, पूरा मामला
1 सितंबर की सुबह लगभग 11 बजे गीता कनौजिया नाम की महिला सीतापुर बाईपास के पास हरदोई जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान एक सफेद रंग की मारुति अर्टिगा कार वहां आकर रुकी। कार सवारों ने खुद को संडीला जा रहा बताकर महिला को लिफ्ट दी। कुछ दूर जाने के बाद ही कार में मौजूद एक महिला और दो पुरुषों ने गीता से मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने पीड़िता से जबरन मंगलसूत्र, कान की बालियां, बैग में रखी दो सोने की चेन और 12 हजार रुपये नकद छीन लिए। इसके बाद चलती गाड़ी से गीता को सरावां गांव के पास फेंककर आरोपी फरार हो गए।
तीनों आरोपी गिरफ्तार
मलिहाबाद पुलिस की सक्रियता से मामले का जल्द खुलासा हो गया। एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र दुबे ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे लूटा गया सामान भी बरामद किया गया है।
पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया गैंग
पुलिस ने गिरोह की गतिविधियों पर नजर रखते हुए आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोचा। पूछताछ में सामने आया है कि ये गिरोह पहले भी ऐसी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।