बेटे को रेप के आरोप से बरी कराने के लिए दादा-दादी ने मासूम की कर दी थी हत्या, SSP ने मामले का किया खुलासा
punjabkesari.in Friday, Sep 24, 2021 - 07:09 PM (IST)

अलीगढ़: जिला पुलिस ने बेहद ही चौका देने वाला खुलासा किया है। बीते दिनों थाना टप्पल इलाके के गांव किशनपुर में 8 वर्षीय बच्ची के हत्यारे कोई और नहीं उसके दादा-दादी ही निकले हैं। दरसल, 2 वर्ष पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा आरोपी लेखराज के बेटे पर पोक्सो एक्ट व रेप की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। उसी केस से अपने बेटे को बरी करने और दूसरे पक्ष पर फैसले का दबाव बनाने के लिए 8 वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में एसएसपी ने खुलासा किया है। आरोपिया के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दादा-दादी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि अलीगढ़ के थाना टप्पल इलाके के गांव किशनपुर में 20 सितंबर की सुबह स्कूल को निकली 8 वर्षीय बच्ची जब घर नहीं पहुंची थी। जिसका शव गांव के ही एक धान के खेत में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई थी। यहा घटना पुलिस के लिए बड़ा अहम बन गया था। एसएसपी कलानिधि नैथानी इस मामले का जल्द खुलासा करने के लिए टीम गठित कर दी गई थीं। जिन्होंने लगातार थाने और गांव में कैम्प कर खेत से लेकर घर और स्कूल तक करीब 100 लोगों से अधिक से पूछताछ की। एसएसपी ने बताया कि सूटकेस में लेखराज के बेटे का काफी पैसा खर्च हो चुका है। केस से अपने बेटे को बरी करने और विरोधी पक्ष पर दबाव बनाने के उद्देश्य से अपनी नातिन की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद शव को खेत में फेंक दिया था। आरोपियों इस जुर्म को स्वीकार कर लिया है।