आचार संहिता के उल्लंघन में कोर्ट की हिरासत में योगी के मंत्री और प्रयागराज महापौर

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 02:44 PM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी और प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी को हिरासत में लिया गया है। उन पर आरोप है कि 2012 में उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया था। जिसके चलते आज यह कार्रवाई हुई है।

मामला 24 सितंबर 2012 का है। सिविल लाइंस थाने में केनरा बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक संजीव राय ने तहरीर दी थी कि नंदी राम राइस मिल्स के प्रोपराइटर नंद गोपाल गुप्ता ने जो श्रण लिया था, वह अब एनपीए (अतिदेय घोषित) हो गया है। आरोप है कि तहरीर देने के बाद नंदी अपने एकाउंटेंट भरत कुमार बाजपेई व अन्य के साथ बैंक में आए और धमकी दी। कहा झूठे आरोपों में जेल भिजवा देंगे। साथ ही नौकरी छीन लेने की धमकी दी। इसका मुकदमा सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुआ। इसी मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोप पत्र कोर्ट में पेश किया।

इस मामले में नंदी कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे। जिस पर एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी ने 5 दिसंबर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी को आज गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static