हाय रे इश्क! प्रेमी की चाहत में पत्नी ने हिस्ट्रीशीटर को सुपारी देकर करा दी पति की हत्या

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 01:24 PM (IST)

बरेलीः कहते हैं कि इश्क का नशा जब चढ़ता तो आदमी उसी की धून में रहता है। उसे उसके अलावा और कुछ भी नहीं दिखता है। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है। जहां प्रेमी के इश्क में डूबी पत्नी ने हिस्ट्रीशीटर को सुपारी देकर अपनी मांग खुद ही सुनी कर ली और पति की हत्या करवा दी।

बता दें कि यूपी में बरेली के शीशगढ़ इलाके के कुंवर ढाकन लाल लाल इंटर कॉलेज के टीचर अवधेश गंगवार की पत्नी ने प्रेमी के चक्कर में हिस्ट्रीशीटर से पांच लाख में कत्ल का सौदा किया था। 70 हजार रुपये एडवांस दिए थे। इज्जतनगर पुलिस ने कत्ल करने वाले हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसकी निशानदेही पर फिरोजाबाद में नारखी थाना क्षेत्र में एक खेत से टीचर का शव बरामद किया गया है। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। फिरोजाबाद के थाना नारखी गांव खेरिया निवासी अवधेश सिंह शीशगढ़ के गांव सहोड़ा के इंटर कॉलेज में टीचर थे। हत्या करने में उसकी पत्नी साली, दोस्त व परिवार के अन्य लोग शामिल रहे। सभी के मोबाइल बंद जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static