मस्जिद के बगल में बने हनुमान मंदिर में मूर्तियों को तोड़ा, लगाई आग

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 04:08 PM (IST)

अमरोहाः उत्तर प्रदेश के अमरोहा में उस समय हड़कंप मच गया जब शरारती तत्वों ने मंदिर में रखी मूर्तियों को आग लगाने के बाद खंडित कर दिया। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग मंदिर में जमा हो गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक अमरोहा जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में शहर की फिजा खराब करने के मकसद से मस्जिद के पास बने एक मंदिर में रखी हनुमान और लक्ष्मण की मूर्तियों को आग लगाने के बाद तोड़ दिया।  बता दें कि पिछले 5 दिनों से हनुमान जयंती के अवसर पर जिस मूर्ति की पूजा अर्चना की जा रही थी उस मूर्ति को ही खंडित किया गया। इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को तब हुई जब शाम के समय मंदिर के कपाट खोले गए मंदिर के अंदर का दृश्य देखने के बाद मंदिर में हड़कंप मच गया।

यहां से सभासद अंकित गुप्ता का कहना है कि पहले भी छोटी मोटी चोरी की घटनाएं मंदिर में होती रही है। वहीं अब इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह का कहना है कि जल्दी इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मंदिर में नई मूर्तियां स्थापित करा दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ruby

Recommended News

Related News

static