झोलाछाप डॉक्टर की जांच करने पहुंचे डिप्टी CMO के साथ अभद्रता, घटना का वीडियो वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2022 - 09:04 PM (IST)

इटावाः बसरेहर कस्बा में झोलाछाप डॉक्टर का निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएमओ के साथ झोलाछाप डॉक्टर व जाति समर्थक समूह ने अभद्रता की जिसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। जानकारी करने पर लोगों ने दबी जुबान में बताया कि बसरेहर कस्बा की किल्ली रोड पर झोलाछाप डॉक्टर के उपचार के कारण बसरेहर कस्बा निवासी एक 60 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना मिलने पर इटावा सदर डिप्टी सीएमओ यतेंद्र राजपूत टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। जहां झोलाछाप डॉक्टर को उसके समर्थकों ने मिलकर डिप्टी सीएमओ के साथ जमकर अभद्रता की और उनके द्वारा की गई कार्रवाई के दस्तावेज भी फाड़ दिए।

घटना पर जब डिप्टी सीएमओ से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि बसरेहर कस्बा की किल्ली रोड पर झोलाछाप डॉक्टर बंटी शाक्य की दुकान पर सोमवार की सुबह करीबन 10 बजे दुकान के पास ही खटीक मोहल्ला की एक 60 वर्षीय महिला की मौत होने की सूचना पर में अपनी टीम के साथ पहुंचा था। जहां मृतक महिला के परिवारी जनों ने पहले तो डॉक्टर के द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने के कारण महिला की मौत की बता रहे थे, लेकिन उसी बीच मृतक महिला के परिवारीजनों का झोलाछाप डॉक्टरों के बीच डीलिंग हो गई। जिसके बाद उन्होंने कोई भी कार्रवाई करने से मना कर दिया, मैंने यह पूरी कार्रवाई कर ली तो मैंने झोलाछाप डॉक्टर की दुकान सील करने का प्रयास किया। जिस पर झोलाछाप डॉक्टर और उसके समर्थकों ने मिलकर मेरे हाथ से कार्यवाही लिखे कागज लेकर फाड़ दिया। जब डिप्टी सीएमओ से वीडियो में हो रही उनके साथ मारपीट की बात पूछी गई तो उन्होंने मारपीट की घटना से इनकार करते हुए कहा कि उनके हाथ से कागज लेकर फाड़ दिया गया, मारपीट नही हुई है।

डिप्टी सीएमओ के साथ हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद यह स्पष्ट हो जाता है, कि बसरेहर क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों के हौसले कितने बुलंद हैं जहां पहले से ही बसरेहर क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक झोलाछाप डॉक्टर उपचार कर गरीब जनता के साथ लूट कर रहे हैं, तो वही उनकी जान लेने का भी कारण बनते जा रहे। झोलाछाप डॉक्टरों की एकता को देख अब अधिकारी भी कस्बा बसरेहर में इन फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने में कतराते हुए नजर आ रहे,जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि झोलाछाप डॉक्टर समर्थकों के साथ डिप्टी सीएमओ के साथ सरकारी गाड़ी के अंदर से बाहर खिंचकर जमकर अभद्रता व हाथापाई कर रहे है,लेकिन अधिकारी भी अपने साथ घटी घटना को बताने में संकोच कर रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static