चीन के फैसले पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जताई कड़ी आपत्ति, कहा- अरुणाचल के खिलाड़ियों को स्टेपल वीजा भारत को नामंजूर
punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 01:18 PM (IST)

लखनऊः केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत की वुशू टीम में अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को स्टेपल वीजा देने के चीन के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि बाकी खिलाड़ियों की तरह स्टांप लगा वीजा मिलने पर भारत पड़ोसी देश में खेलने जायेगा। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में गई है।
ये नया भारत है जो अपनी शर्तों पर जीता है
आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आये अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये नया भारत है जो अपनी शर्तों पर जीता है। अरुणाचल भारत का अभिन्न हिस्सा है। चीन ने भारत की वुशू टीम में अरुणाचल के खिलाड़ियों को स्टेपल वीजा दिया है। हमने भी कह दिया, जैसा बाकी खिलाड़ियों को स्टाम्प लगा वीजा दिया है वैसा दो, वरना हमारे खिलाड़ी वहां खेलने नहीं जायेंगे।
राष्ट्रीय एथलीट खिलाड़ियों को दी जाएगी नौकरी
उन्होने कहा कि देश में अगले तीन महीने के भीतर खेलो इंडिया के एक हजार केंद्र खोले जाएंगे। इन केंद्रों पर राष्ट्रीय एथलीट खिलाड़ियों को नौकरी दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2013 में खेलों का बजट जो कि सिर्फ 864 करोड़ रुपए था उसे तीन गुना बढ़ाकर 2400 करोड़ कर दिया है। खेलो इंडिया, यूथ गेम्स, यूनिवर्सिटी गेम्स और विंटर गेम्स प्रधानमंत्री की सोच है। खेलो इंडिया के बजट में 400 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की।
महिलाओं की खेलों में प्रतिभागिता बढ़ी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में महिलाओं की खेलों में प्रतिभागिता बढ़ी है। मीराबाई चानू और पीवी सिंधु ने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश की महिला खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिये प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियों ने टोक्यो और रियो ओलंपिक में देश को पदक दिलाकर गौरवांवित किया है। खेलो इंडिया और सांसद खेल प्रतियोगिता जैसे आयोजनों से खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन किया जा रहा है। खेलो इंडिया के माध्यम से देश की खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जा रहा है।