भारत पहले से ही हिंदू राष्ट्र है और आगे भी रहेगा: महंत मिथिलेश नाथ योगी

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 04:19 PM (IST)

Gonda News, (ओम चंद शर्मा): देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मिथिलेश नाथ योगी ने शनिवार को गोंडा जनपद में एक निजी शोरूम के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर सनातन धर्म और हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया। शोरूम में महंत का भव्य स्वागत एवं माल्यार्पण किया गया, जहां उन्होंने उपस्थित जनसमूह को आशीर्वाद भी दिया।
PunjabKesari
सनातन धर्म को कोई क्षति नहीं पहुंचा सकता
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में महंत ने कहा कि "हिंदू राष्ट्र बना क्या, यह कोई विषय नहीं है। भारत पहले से भी हिंदू राष्ट्र था, आज भी है और आगे भी रहेगा।" उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उल्लेखनीय कार्य किया है, जिससे अब सनातन पर किसी प्रकार की चोट असंभव है। महंत ने कहा कि देश में कुछ विकृत मानसिकता के लोग सनातन धर्म को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सरकारें अब सजग हैं और ऐसे हर प्रयास को विफल करने के लिए ठोस कदम उठा रही हैं।

"सिर तन से जुदा" जैसी मानसिकता का विरोध होना चाहिए
कट्टरता के सवाल पर महंत मिथिलेश नाथ ने कहा कि "सिर तन से जुदा" जैसी बातें किसी भी धर्म में स्वीकार्य नहीं हो सकतीं। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए और इस प्रकार की मानसिकता को समाज में कभी भी स्थान नहीं मिलना चाहिए। ऐसे लोगों का सार्वजनिक रूप से विरोध और कानूनी कार्यवाही जरूरी है।

योगी आदित्यनाथ पर धमकी को बताया निंदनीय
महाराष्ट्र से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी धमकियां देना अत्यंत निंदनीय है और जो लोग ऐसा करते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि योगी जी केवल मुख्यमंत्री ही नहीं, बल्कि एक धर्मगुरु भी हैं और उनका अपमान पूरे हिंदू समाज का अपमान है।

रामराज्य का उदाहरण दिया
राम मंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा कि अब जब राम मंदिर बन गया है तो रामराज्य की कल्पना भी साकार हो रही है, जहां बहन-बेटियां, व्यापारी और आम जनता सभी सुरक्षित रहें, यही असली रामराज्य है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static