''बेकसूर मुसलमानों को झूठे केस में फंसा रही पुलिस'', आला हजरत खानदान का बयान, तौसीफ रजा की योगी सरकार को खुली चेतावनी, कहा- अगर नहीं मानेंगे तो...

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 12:34 PM (IST)

बरेली : बरेलवी मुसलमानों की आस्था का प्रमुख केंद्र मानी जाने वाली आला हजरत दरगाह के जिम्मेदार लोगों ने यहां पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के मामले में पुलिस पर बेकसूर मुसलमानों को झूठे मुकदमों में जेल भेजने का आरोप लगाया है। आला हजरत के खानदान से जुड़े और मामले के मुख्य अभियुक्त इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां के भाई तौसीफ रजा खां ने बुधवार सुबह जारी एक वीडियो में एक ‘संयुक्त प्रेस बयान' पढ़ा और पुलिस पर बरेली हिंसा मामले में बेकसूर मुसलमानों को फंसाने का आरोप लगाते हुए मनमानी बंद नहीं होने पर ‘ठोस कदम' उठाने की धमकी दी। 

जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क  
वहीं, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात दोहराई, जबकि राजनीतिक दल के नेताओं ने इस बयान पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने तौसीफ रजा द्वारा दिए गए बयान पर प्रत्यक्ष टिप्पणी नहीं की। हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जिला प्रशासन हाल की घटनाओं के बाद पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने कहा कि किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, लेकिन शांति भंग करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 

पुलिस हर गतिविधि पर नजर रख रही- SSP
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि पुलिस हर गतिविधि पर नजर रख रही है। बरेली का माहौल खराब करने वाले हर किसी के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। बरेली पुलिस किसी भी स्थिति में शांति भंग नहीं होने देगी। बरेली के महापौर डॉ. उमेश गौतम ने शहर के जिम्मेदार नागरिकों से भाषण से दूरी बनाए रखने का आग्रह किया और कहा कि मौजूदा समय में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की दिशा में काम करने की जरुरत है। 

'योगी सरकार मुस्लिमों में भय पैदा करके शासन कर रही' 
भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद सदस्य कुंवर महाराज सिंह ने आग्रह किया कि तौसीफ रजा खान को इस समय बयान देने से दूर रहना चाहिए। वहीं, सपा नेता भगवत सरन गंगवार ने कहा कि पुलिस को मनमानी कार्रवाई नहीं करना चाहिए और मौलाना तौसीफ रजा खान की बातों को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार मुस्लिमों में भय पैदा करके शासन कर रही है। कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता प्रोफेसर अलाउद्दीन ने मौलाना तौसीफ को एक जिम्मेदार धार्मिक हस्ती बताते हुए कहा कि पुलिस को निर्दोष लोगों को महज मुस्लिम होने के कारण गिरफ्तार नहीं करना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static