भारत-नेपाल बॉर्डरः विदेशी शराब की पेटी बरामद, तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 07:26 PM (IST)

बहराइचः कोरोना संकट व उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के बीच आज सोमवार को सशस्त्र सीमा बल व नवाबगंज थाने की संयुक्त टीम ने सरहद पर विदेशी शराब का जखीरा बरामद किया है। इसके साथ ही टीम ने एक तस्कर को भी पकड़ लिया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान गुलहरिया निवासी हंसराज चौहान के रूप में हुई। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
इस बाबत एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि नवाबगंज एसएचओ शिवानंद राय को सोमवार दोपहर में खबर लगी कि सरहद पार नेपाल से विदेशी शराब की बड़ी खेंप लेकर तस्कर भारतीय इलाके में घुसेंगें। इसे गंभीरता से लेकर उन्होंने अफसरों को बताया। सीओ नानपारा जंग बहादुर यादव के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक शि कुमार यादव को गिरफ्तारी को भेजा। जहां दो बोरियों की तलाशी में 266 क्वार्टर नेपाल की डिस्टलरी में बनी सौंफी कर्णाली ब्रांड शराब बरामद हुई।