बलरामपुर में बोले बृजभूषण शरण सिंह- ओलंपिक में भारत को कुश्ती में मिलेंगे चार पदक

punjabkesari.in Sunday, Nov 15, 2020 - 05:10 PM (IST)

बलरामपुर: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने ओलंपिक खेल मे देश को कुश्ती में चार मेडल दिलाने का भरोसा दिलाया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक कार्यक्रम मे हिस्सा लेने आए कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को कहा कि भविष्य मे होने वाले ओलंपिक खेल में भारत को कुश्ती में चार से ज्यादा मेडल प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना का असर खेलो पर भी पड़ा है जिसके चलते खेलो के अधिकतर आयोजन स्थगित कर दिये गए है,लेकिन भविष्य मे जब भी ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन होगा,वह कुश्ती खेल मे भारत को चार मेडल दिलाएंगे।

सिंह ने कहा मैं यह वादा कुश्ती खेलने वाले लड़कों की योग्यता और तैयारियों के दम पर कर रहा हूं। खेल के जानकार उन खिलाड़ियों की योग्यता को परख अंदाजा लगा सकते है। पिछली बार ओलंपिक मे भारत को दो मेडल मिले थे लेकिन इस बार खिलाड़ियों की कुशलता के दम पर भारत को चार मेडल मिलने वाले है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static