बुलंदशहर हिंसा में इंस्पेक्टर की मौत, CM ने 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देने का किया एेलान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 10:17 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में हुई हिंसा में एक इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या हो गई। कथित तौर पर सोमवार को गोकशी का विरोध करने वाली एक भीड़ ने इंस्पेक्टर सुबोध की जान ले ली, जिससे शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।

PunjabKesariसीएम योगी ने इस पूरी घटना पर आपत्ति जताते हुए शोक प्रकट किया। इसके साथ ही उन्होंने सुबोध के माता-पिता को 10 लाख और पत्नी को 40 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने सुबोध के परिवार को आवास पेंशन और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा कर दी। मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब सुबोध कुमार की श्रद्धांजलि सभा की जाएगी।

PunjabKesariउल्लेखनीय है कि बुलंदशहर जिले के एक गांव में गन्ने के खेत में बड़े पैमाने पर गोकशी के अवशेष मिलने से हिंदू संगठनों में आक्रोश फूट गया। आक्रोशित भीड़ और पुलिस के बीच हुई झड़प में गोली लगने से स्‍याना थाने के इंस्‍पेक्‍टर सहित फायरिंग में घायल युवक की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static