आजम खां के कई ठिकानों पर IT की रेड पर बोले डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य - जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं
punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 01:59 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के कई ठिकानों पर आयकर की छापेमारी को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। इसे लेकर जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा और इसे राजनीति से जोड़ा तो वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसे सिरे खारिज कर दिया। केशव ने कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम स्वतंत्र रूप से कर रही है। इसे लेकर कुछ लोग राजनीतिक बयान देकर गलत दिशा दे रहे हैं। उन्होंने ने अखिलेश यादव के ट्वीट पर कहा कि अगर समाजवादी पार्टी यह समझ रही है कि कोई भी विपक्ष का नेता भ्रष्टाचार करे और उस पर कार्रवाई न हो ऐसा भाजपा सरकार में नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही है। अपने कार्य को करने के लिए एजेंसियां पूर्ण रूप से स्वतंत्र है। डिप्टी सीएम ने कहा कि जब आजय कर विभाग अपना काम कर रहा है तो ऐसे में किसी राजनीतिक दल के नेता को ऐसे बयान नहीं देना चाहिए।
शिकायत मिलेगी तो जांच होगी : केशव प्रसाद मौर्य
उन्होंने एक सवाल के जवाब में का कि जो लोग निर्दोष होते हैं वो छूट जाते है। जो दोषी होता है उस पर कार्रवाई होगी। ऐसे में आयकर की छापेमारी को सरकार से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। विकास कार्यों को लेकर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यह बात कही है।
आजम खां के कई ठिकानों पर आयकर की छापेमारी
बता दें कि आजम खां के कई ठिकानों पर आयकर की छापेमारी को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर ने कहा कि सरकार जितनी कमजोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जायेंगे। यह ट्वीट अखिलेश ने तब किया जब आजम खां के लगभग 30 से अधिक ठिकानों पर आयकर की छापेमारी कर रही है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम उत्तर प्रदेश के रामपुर, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में कुछ परिसरों की तलाशी ले रही है। आयकर विभाग की जांच आजम और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित कुछ न्यासों से संबंधित है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आजम खान पर छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई है। जिस समय आयकर विभाग ने छापा मारा, उस समय सपा नेता आजम खान अपने रामपुर स्थित आवास पर थे। बता दें भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आदेश पर आयकर विभाग की टीम सपा आजम खान के आवास पर सुबह से ही यह छापेमारी की करवाई कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, सपा विधायक और आज़म खान के करीबी माने जाने वाले नसीर खान के घर पर भी आयकर विभाग का छापा जारी है। बता दें कि नसीर खान चमरौआ से सपा विधायक और आजम खान के जौहर ट्रस्ट में पदाधिकारी हैं।