लापरवाही पड़ेगी महंगीः पेट में सर्जिकल ब्लेड छोड़ने वाले डॉक्टर के खिलाफ उप मुख्यमंत्री ने दिए जांच के निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 09:53 PM (IST)

लखनऊ: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को अमेठी के जिला संयुक्त चिकित्सालय में सर्जन पर ऑपरेशन के दौरान ब्लेड पेट में छोड़ने के लगे गंभीर आरोपों की  जांच के निर्देश दिए हैं। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही के साथ पैसे लेकर ऑपरेशन करने का भी आरोप लगाया है।

PunjabKesari

मरीज श्यामलाल को थी पथरी की शिकायत
अमेठी के हीरशाह दुबे का पुरवा कोरारी निवासी श्यामलाल को पथरी की शिकायत थी। जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज कराया। डॉक्टर रमेश कुमार ने पथरी का ऑपरेशन किया। परिजनों का आरोप लगाया कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के नाम पर दस हजार रुपये घूस मांगी, 7500 रुपए देने के बाद ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद पेट में दर्द हुआ। हालत बिगड़ गई। जांच में पता चला पेट में सर्जिकल सामान छूट गया।

PunjabKesari

आगरा जिला अस्पताल में दलालों की पैठ, उप मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
इसके अलावा, आगरा जिला अस्पताल में मरीज अरशद ने चिकित्सालय परिसर में दलालों की पैठ होने की शिकायत की। उप मुख्यमंत्री ने मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए हैं। मामला गंभीर है। इसके लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static