राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को निमंत्रण: ट्रस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 10:57 AM (IST)

अयोध्याः रामनगरी अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राममंदिर भूमि पूजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को निमंत्रण भेजा गया है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने यह जानकारी दी है।

चंपत राय ने बताया कि निमंत्रण सूची भाजपा के वरिष्ठ नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के अलावा वरिष्ठ वकील के परासरन एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ ''निजी तौर पर चर्चा'' करके तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह के लिए आमंत्रित किए गए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों में से 135 संत हैं जो विभिन्न आध्यात्मिक परंपराओं से जुड़े हुए हैं और वे सभी उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा शहर के भी कुछ गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।

राय ने कहा कि विहिप के दिवंगत नेता अशोक सिंघल के भतीजे सलिल सिंघल कार्यक्रम में ''यजमान'' होंगे। साथ ही नेपाल के संतों को भी आमंत्रित किया गया है क्योंकि जनकपुर का बिहार, उत्तर प्रदेश और अयोध्या से भी संबंध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक डाक टिकट भी जारी करेगी जो कि मंदिर के डिजाइन पर आधारित है। राय के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिसर में ''पारिजात'' का पौधा भी लगाएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static