Hardoi News: न लकड़ी-न सीमेंट… इरफान ने 12 वर्षों में जमीन के अंदर बनाया 1 मस्जिद और 11 कमरे वाला दो मंजिला महल
punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 08:37 PM (IST)

Hardoi News, (मनोज तिवारी): यूपी के हरदोई के कस्बा शाहाबाद में एक शख्स ने जमीन के अंदर अपने दो मंजिला और 11 कमरों का महल तैयार कर दिया है। हरदोई के इस शख्स ने अपने हाथों से मिट्टी को काट काट कर लगभग 12 वर्षों में इस महल को तैयार किया है। वह इसको अभी बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हरदोई के इरफान उर्फ पप्पू बाबा अपने फकीरी के जीवन को इसी में व्यतीत कर रहे हैं।
हरदोई के कस्बा शाहाबाद के इरफान उर्फ पप्पू बाबा ने अपने गांव के ही एक ऊंचे मिट्टी के टीले को खोद कर उसके अंदर दो मंजिला महल खड़ा कर दिया। इस महल के अंदर 11 कमरे एक मस्जिद और कई सीढ़ियां साथ ही गैलरी और बैठने के लिए बैठक भी बना डाला। वह बताते हैं कि उन्होंने इसे वर्ष 2011 में बनाना शुरू किया था तब से अब तक वह लगातार इसे बनाने में लगे हैं। इस गुफा के अंदर बने महल में जाने पर आपको वहां पुराने समय की नक्काशी भी देखने को मिलेगी जिसे इरफान ने खुरपे की मदद से अपने हाथों से ही तराश कर बनाया है।
हरदोई के इरफान उर्फ पप्पू बाबा अपना पूरा समय इसी गुफा के अंदर बने महल में बिताते हैं जिसे उन्होंने अपने हाथों से खुरपे की मदद से बनाया है। वह दिन और रात हर वक्त यहीं रहते हैं सोते भी इसके अंदर हैं केवल खाना खाने के लिए ही घर जाते हैं बाकी समय बस यहीं रहते है। इरफान उर्फ पप्पू बाबा जो कि वर्ष 2010 तक एक आम इंसान की तरह अपनी जिंदगी जी रहे थे मगर इनके पिता के निधन के बाद इन्होंने अपने क्षेत्र के एक चुनाव में प्रतिभाग किया था जिसमे इन्हें निराशा हाथ लगी थी।
पप्पू बाबा ने शादी नहीं की है इनके घर पर इनकी मां और बाकी के सदस्य आज भी घर में ही रहते हैं, मगर यह वर्ष 2011 से फकीरी के जीवन में कदम रखते हैं और बस्ती को छोड़ एक निर्जन स्थान पर मिट्टी के टीले के अंदर गुफा बनाने में जुट गए और उसे एक महल का रूप दे डाला। इरफान उर्फ पप्पू बाबा ने अपनी गुफा के बाहर पड़ी बंजर जमीन को फावड़े से बराबर कर उसे खेती योग्य बना दिया है और अब वह इसमें खेती करेंगे साथ ही इन्होंने एक कुएं का भी निर्माण किया था मगर कुछ अराजकतत्वों द्वारा इसे अस्त व्यस्त कर दिया गया।