''नीट परीक्षा का स्थाई समाधान निकालना बहुत जरूरी, सख्त कदम आवश्यक'', नीट पर बवाल के बीच बोलीं BSP सुप्रीमो मायावती

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 12:30 PM (IST)

Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने नीट परीक्षा में व्याप्त अनिश्चतिता पर चिंता जाहिर करते हुए समस्या का स्थाई समाधान निकालने की मांग की है। मायावती ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट किया  कि देश में समय-समय पर होने वाली विभिन्न परीक्षाओं की पवित्रता के साथ ही वर्तमान में ख़ासकर मेडिकल की नीट-यूजी एवं पीजी परीक्षाओं को लेकर जो अनिश्चितता बनी हुई है उससे लोगों में बेचैनी, चिन्ता व आक्रोश की लहर स्वाभाविक, जिसका शीघ्र सही स्थाई समाधान निकालना बहुत ही ज़रूरी।

 

 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि वैसे आल इण्डिया ही नहीं बल्कि यूपी समेत राज्यों में होने वाली परीक्षाओं में पेपर लीक व सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार का मामला भी अति-गंभीर, दु:खद व चिन्तनीय। इन समस्याओं के प्रति किसी प्रकार की सरकारी लापरवाही और न ही राजनीति उचित बल्कि इसकी रोकथाम के लिए सख़्त कदम आवश्यक।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static