चाचा को नाराज करना अखिलेश को पड़ा भारी, CM योगी से शिवपाल ने की मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, Mar 30, 2022 - 08:35 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल' पर चुनाव लड़ कर विधानसभा पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने को लेकर अटकलों को लेकर बाजर गर्म हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  शिवपाल यादव ने सीएम योगी से मुलाकत की है। जिसके बाद से उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। हालांकि मुलाकात इस को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने शिष्टाचार मुलाकात बताई है। वहीं सीएम योगी की मुलाकात के भाजपा के वरिष्ट नेता स्वतंत्र देव भी सीएम आवास पहुंचे है। 

बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के द्वारा सहयोगी दलों की बैठक बुलाई थी।  उस बैठक में शिवपाल यादव शामिल नहीं हुए थे जिसके बाद से चाचा और भतीजे में खुलकर अनबन सामने आने लगी थी। उसके बावजूद भी शिवपाल ने भाजपा में एंट्री की बात का  खंडन किया। वहीं अब सीएम योगी से मुलाकात के बार से भाजपा में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static