‘मोदी-योगी सब चले जाएंगे…’ BJP सांसद रवि किशन को फिर मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से आया कॉल… करीबी को भी धमकाया
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 12:20 AM (IST)
Gorakhpur News: भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन शुक्ला को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से दी गई है। धमकी भरा कॉल उनके करीबी प्रवीन शास्त्री के मोबाइल पर आया। उन्होंने इस संबंध में रामगढ़ताल थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
4 नवंबर को आया कॉल, कहा– “मोदी-योगी सब चले जाएंगे”
जानकारी के अनुसार, 4 नवंबर को प्रवीन शास्त्री को एक कॉल आया, जिसमें खुद को बिहार से बोलने वाला व्यक्ति बताते हुए कॉलर ने कहा— “इस बार मोदी-योगी सब चले जाएंगे, तुम्हें भी जान से मार दूंगा… रवि किशन भी नहीं बचा पाएंगे।” कॉल के बाद प्रवीन शास्त्री को व्हाट्सएप पर धमकी भरे संदेश भी मिले। एक मैसेज में सांसद रवि किशन, विधायक प्रदीप शुक्ला और प्रवीन शास्त्री की फोटो पर क्रॉस का निशान बनाकर भेजा गया था।
धमकी की शिकायत पुलिस को सौंपी गई
कथावाचक और सांसद के करीबी प्रवीन शास्त्री ने बातचीत का वीडियो और चैट रिकॉर्ड पुलिस को सौंप दिया है। फिलहाल रामगढ़ताल पुलिस थाना इस पूरे मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ ने बताया कि साइबर टीम के जरिए कॉल और व्हाट्सएप चैट की जांच कराई जा रही है, जल्द ही कॉलर की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
कौन हैं प्रवीन शास्त्री?
प्रवीन शास्त्री गोरखपुर के प्रसिद्ध कथावाचक और धार्मिक आयोजक हैं। वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कई धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं और वर्ष 2017 में सीएम आवास के शुद्धिकरण पूजा में भी मौजूद रहे थे। सांसद रवि किशन के वे काफी करीबी माने जाते हैं।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
इससे पहले भी सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। उस वक्त कॉलर ने खुद को बिहार के आरा जिले का अजय यादव बताया था। गोरखपुर पुलिस ने आरोपी को चार दिन के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब दोबारा मिली धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस सतर्क मोड में हैं।

