चंद सेकेंड में हुआ जमींदोज पूरा घर, बाल-बाल बचे लोग

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 11:27 AM (IST)

आगराः उत्तर प्रदेश के आगारा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक 2 मंजिला मकान चंद सेकेंडों के अंदर जमीन पर गिर गया। वहीं मकान गिरने से आस-पास के लोगों के घरों में दरारें आ गई है। बता दें कि इस हादसे के दौरान कोई जान हानी नहीं हुई है, क्योंकि अनहोनी की आशंका पर परिवार 24 घंटे पहले ही मकान को छोड़कर गया था।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक मामला ताजगंज थाना क्षेत्र के गुम्मट इलाके का है। यहां राम प्रकाश बघेल का मकान हैैं, लेकिन उसमें राम प्रकाश के दो भाई परिवार सहित रहते हैं।  परिजनों के मुताबिक 11 अप्रैल को आए तूफान में मकान की दीवारों में दरारें आ गई थीं। धीरे-धीरे दरारें और चौड़ी होती गई। जिसके बाद परिवार ने गुरुवार को सुरक्षा के चलते घर छोड़ दिया और एक दूसरे मकान में शिफ्ट हो गए।

वहीं शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे मकान अचानक गिर गया। मकान के गिरते ही आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गिरे हुए मकान का मलबा आसपास के घरों की छतों पर गिर गया। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पहुंचे राम प्रकाश के परिजनों का कहना था कि मलबे में गृहस्थी का सारा सामान दबकर खराब हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static