CM योगी का बड़ा फैसला- ‘जसवन्त सैनी’ उप्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नियुक्त

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 10:05 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उप्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में 25 नए सदस्यों को नामित किया गया है। इसके तपत सहारनपुर के जसवंत सिंह सैनी कोआयोग का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि लखीमपुर के हीरा ठाकुर और गाजीपुर के प्रभुनाथ चौहान उपाध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं।


PunjabKesari
वहीं 25 सदस्यों में मुजफ्फरनगर से जगदीश पांचाल, मेरठ से हरवीर पाल, अमरोहा से चन्द्र पाल खड़गवंशी, गौतमबुद्धनगर से विजेन्द्र भाटी, आगरा से राकेश कुशवाहा, झांसी से जगदीश शाहू, चित्रकूट से राम रतन प्रजापति, अयोध्या से बलराम मौर्य एवं रघुनंदन चौरसिया, चन्दौली से शिव मंगल बियार, बलिया से देवेन्द्र यादव, देवरिया से डॉ त्रिपुणायक विश्वकर्मा, गोरखपुर से राम जियावन मौर्य, फतेहपुर से राधेश्याम नामदेव, अम्बेडकर नगर से धर्मराज निषाद, कानपुर से अरूण पाल एवं रमेश वर्मा निषाद, मैनपुरी से ममता राजपूत, मथुरा से घनश्याम लोधी, सहारनपुर से सपना कश्यप, बुलन्दशहर से रवीन्द्र राजौरा, बस्ती से शिवपूजन राजभर, मुरादाबाद से गिरीश वर्मा, प्रयागराज से जवाहर पटेल तथा वाराणसी से नरेन्द्र पटेल को पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य नामित किया गया है।       

पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मंत्री अनिल राजभर ने सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये कहा कि इससे प्रदेश के अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को त्वरित न्याय दिलाने में आसानी होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static