जौनपुर: कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न थानों में तैनात 21 सिपाही लाइन हाजिर

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 11:48 AM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर के पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने जिले की कानून व्यवस्था को सुद्दृढ़ बनाये रखने के लिए विभिन्न थानों में तैनात 21 आरक्षी एवं मुख्य आरक्षियों को 15 दिन तक के लिए पुलिस लाइन में आमद करने का आदेश दिया है।

एक बार फिर से करेंगे ट्रेनिंग पिटी
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने जिन 21 आरक्षियों को 15 दिन के लिये पुलिस लाइन से सम्बद्ध किया है उसमें सबसे ज्यादा वो आरक्षी है जो थानों की कारख़ासी का काम करते है। यह 21 सिपाही 15 दिन के लिए एक बार फिर से ट्रेनिंग पिटी, सुसज्जित ड्रेस में पुलिस लाइंस में ट्रेनिंग करेंगे।                   

ये आरक्षी लाइन हाजिर
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि जिन्हें लाइन हाजिर किया गया है उनमें आरक्षी अमित कुमार सिंह- पुलिस लाइन, आरक्षी उपेंद्र साहनी- थाना लाइनबाजार, आरक्षी कुलदीप मौर्या- थाना लाइनबाजार, आरक्षी हरिहर राम- कोतवाली, मुख्यआरक्षी तौकीर खां-कोतवाली, आरक्षी नीतीश कुमार यादव- कोतवाली, आरक्षी सर्वेश कुमार- कोतवाली, आरक्षी जितेंद्र पांडेय- कोतवाली, उदय दुबे- कोतवाली, मुख्यआरक्षी वीरेंद्र सिंह- जफराबाद, आरक्षी अखिलेश कुमार- केराकत, आरक्षी संजय सिंह- केराकत, आरक्षी अजय कुमार राव- जलालपुर, आरक्षी राजेश राय- थाना बक्शा, आरक्षी संजय ओझा- थाना बक्शा, आरक्षी राधेश्याम गौतम- थाना सिकरारा, आरक्षी मनोज कुमार गिरी- थाना बदलापुर, आरक्षी पवन दुबे- थाना मुंगराबादशाहपुर, आरक्षी विमल कुमार द्विवेदी- थाना पवारा, आरक्षी अखिलेश कुमार मौर्य- थाना खेतासराय व आरक्षी सर्वेश विक्रम यादव- थाना मड़ियाहूं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static