Jaunpur: मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, बदमाश के दाहिने पैर में लगी गोली

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 05:10 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में थाना शाहगंज व खेतासराय पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी हिस्ट्रीशीटर व शातिर गो-तस्कर मो0 अब्दुल सलाम उर्फ बिल्लर के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार किया गया, उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें- VIDEO: परिवार ने जुली के पिल्लों का कराया नामाकरण, पूरे गांव के लोगों ने जमकर उड़ाई दावत

PunjabKesari
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर संजय कुमार ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक डां अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शाहगंज सदानंद राय, थानाध्यक्ष खेतासराय यजुवेंद्र कुमार सिंह की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार की रात लगभग 02.35 बजे ग्राम अरंद के नहर के पास चेकिंग की जा रही थी कि खेतासराय से अरंद होते हुए अरनौला आजमगढ़ की तरफ गो-तस्करों की जाने की सूचना मुखबीर द्वारा प्राप्त हुई। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा गो-तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चेकिंग की जाने लगी तभी एक मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया लेकिन बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करके भागने लगा। बदमाश द्वारा किये गये फायर में एक बुलेट प्रभारी निरीक्षक शाहगंज के बुलेट प्रुफ जैकेट पर लगी।

यह भी पढ़ें- निष्कासन के बाद ऋचा सिंह ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, कहा- मेरा निष्कासन सपा संविधान के खिलाफ...पार्टी पर कार्रवाई की लगाई गुहार

PunjabKesari
मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक शाहगंज द्वारा आत्मसुरक्षार्थ चलाई गयी गोली बदमाश दाहिने पैर में लगी। व बदमाश घायल होकर गिर पड़ा जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला की उक्त बदमाश अन्तर्जनपदीय वांछित 25 हजार ईनामिया व हिस्ट्रीशीटर शातिर गो-तस्कर मो0 अब्दुल सलाम उर्फ बिल्लर पुत्र मुस्लिम निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर है। घायल बदमाश मो0 अब्दुल सलाम उर्फ बिल्लर पुत्र मुस्लिम उपरोक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस .315 बोर एवं एक चोरी की मोटरसाईकिल बरामद हुई । घायल गो-तस्कर उपरोक्त को प्राथमिक उपचार हेतु तत्काल राजकीय पुरूष चिकित्सालय शाहगंज भेजा गया, जहा से रेफर करने के उपरान्त जिला चिकित्सालय जौनपुर भेजा गया। उसके विरुद्ध आजमगढ़ जौनपुर सहित कुछ और जनपदों में 21 मुकदमे दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static