Jaunpur: शराबी पति की प्रताड़ना से नाराज महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2022 - 11:54 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर ट्रेन से कटकर एक विवाहिता की मौत हो गई। मायके पक्ष के लोग ससुरालीजनों पर मारपीट व प्रताड़ना करने का आरोप लगा रहे हैं।       

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के गूलर चक मोहल्ला निवासी सरिता सोनकर (35) का पति सीताराम शराब का लती है और पत्नी से आयेदिन मारपीट करता था। पति की पिटाई से महिला अपने मायके धरणीधरपुर चली गई।

बाद में उसका पति उसके मायके से जाकर जबरदस्ती अपने साथ ले गया। आज मंगलवार के दिन फिर उसने अपनी पत्नी को बुरी तरह से मारा पीटा, जिससे नाराज होकर वह भूपत पट्टी जाकर ट्रेन के सामने कूद गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static