Jaunpur: 2 से 8 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता जागरूकता अभियान, कूड़ा निस्तारण के लिए लोगों से की जाएगी अपील
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 03:50 PM (IST)

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर 02 से 08 अक्टूबर के बीच स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्योति अग्रवाल ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार स्वच्छता जागरूकता अभियान शुरू किया जाना है।
ज्योति अग्रवाल ने बताया कि गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर 2023 को जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं ब्लाक स्तर पर प्रभात फेरी का आयोजन किए जाने एवं जिले के समस्त प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों को सम्मिलित करते हुए समस्त विद्यालयों में निबंध एवं चित्रकला का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्त विद्यालयों द्वारा दोनो संवर्गों में अपने विद्यालय की 3-3 उत्कृष्ट निबंध एवं चित्रकला प्रविष्टियों को 05 अक्टूबर तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्राप्त कराया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः कौशांबी ट्रिपल मर्डर मामला: चकबंदी कर्मचारी समेत लेखपाल पर गिरी गाज, किए गए निलंबित
यह भी पढ़ेंः OMG ! देवर के प्यार में पागल भाभी ने पति को बना दिया कंगाल... धोखा देकर प्रेमी से करना चाहती थी शादी
कूड़ा निस्तारण के लिए लोगों को किया जागरूक
विद्यालयों से प्राप्त प्रविष्टियों में से निर्वाचक मण्डल द्वारा निबंध एवं चित्रकला प्रविष्टियों में से उत्कृष्ट प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रविष्टियों को चयनित व पुरस्कृत किया जायेगा। वहीं, अभियान के तहत आज बृहस्पतिवार को जगह-जगह रैली निकालकर लोगों को डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए जागरूक किया गया और अपील की गई कि कूड़ा निस्तारण और स्वच्छता अभियान में सहयोग करें, ताकि नगर पंचायत और नगर पालिकाओं में स्वच्छता रैंकिंग में सुधार किया जा सके।