जौनपुर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर जितेंद्र यादव की 3 करोड़ की संपत्ति कुर्क

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 11:17 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में लाइन बाजार व कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को शातिर गैंगस्टर जितेन्द्र कुमार यादव की तीन करोड़ सात लाख से अधिक की चल अचल संपत्ति कुर्क कर ली। उक्त जमीन पर आलीशान होटल व मैरेज हाल का निर्माण किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें- पुलिस के पास पहुंची Facebook पर प्यार-धोखा और रेप की कहानी, जानिए MBBS की छात्रा के साथ क्या हुआ

PunjabKesari
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर , क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सतीश कुमार सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार की मौजूदगी में गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित मामले में अभियुक्त जितेन्द्र यादव की मौजा मुरादगंज में 0.097 हेक्टेयर जमीन, मैरेज लाँन तथा उसके बगल में पड़ी खाली जमीन के अलावा एक सफारी स्ट्रोम कार की कुर्की की।

यह भी पढ़ें-  निकहत अंसारी 3 दिन की पुलिस रिमांड पर, पति अब्बास के साथ सीक्रेट मीटिंग के खुलेंगे राज!



उन्होंने बताया कि जितेंद्र यादव लाइनबाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव का निवासी है वह लाइनबाजार थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज है। एसडीएम सदर ने कहा कि अब बड़े भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई चलती रहेगी। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले के माफियाओं में हड़कंप मच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static