जौनपुर बन रहा यूपी का ‘वासेपुर’: नाली विवाद में फायरिंग, पुलिस पर खुली चुनौती

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 12:31 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के मड़ियाहूँ कोतवाली क्षेत्र के मौरेला गांव में नाली विवाद के चलते दो पक्षों में हुई जमकर फायरिंग। बेख़ौफ़ असलाहधारी ने पुलिस को भी चुनौती दी, और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

घटना बुधवार की है, जब मौरेला गांव में नाली को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आए। देखते ही देखते बहस फायरिंग में बदल गई। फायरिंग की आवाजें सुनकर पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि असलाहधारी खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, ग्रामीणों में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static