Jaunpur News: 3 बच्चों और पत्नी को मौत के घाट उतार पति ने की आत्महत्या
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 12:30 PM (IST)

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों को बेरहमी से मौत के घाट उतारा और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
ये भी पढ़ें...
- Aligarh News: नुमाइश में बार-बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके, चाहने वालों ने खूब लुटाए नोट
जानकारी के मुताबिक मामला, जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर गांव का है। जहां के निवासी नागेश विश्वकर्मा ने पहले अपनी पत्नी और फिर 3 बच्चों की बेरहमी से हत्या की। इसके बाद कमरे में जाकर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी।
- Ghazipur News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला समेत 4 लोगों की मौत
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल अभी तक पुलिस को हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है।