ऑनलाइन गेम में 13 लाख की ठगी से टूटे 14 साल के बच्चे ने उठाया खौफनाक कदम, पिता ने दर्ज कराई धोखाधड़ी की FIR, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 08:38 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। जहां एक 14 साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेम 'फ्री फायर' में 13 लाख रुपए हारने के बाद आत्महत्या कर ली। ये पैसा उसके पिता ने जमीन बेचकर बैंक खाते में जमा किया था। यह घटना 12 दिन पुरानी है, लेकिन अब बच्चे के पिता सुरेश ने मोहनलालगंज थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर (373/2025) दर्ज कराई है। मामला बीएनएस की धारा 108 और आईटी एक्ट की धारा 66D के तहत दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चा मोबाइल पर 'फ्री फायर' गेम खेला करता था। गेम के दौरान किसी अनजान व्यक्ति से उसकी बातचीत शुरू हुई। उस व्यक्ति ने रकम दोगुनी करने का लालच दिया और बैंक अकाउंट से पैसे मंगवाए। बच्चे ने धीरे-धीरे 13 लाख रुपए अलग-अलग खातों में भेज दिए। जब उसने पैसे वापस मांगे, तो वो व्यक्ति धमकी देने लगा। इस डर और दबाव के कारण बच्चे ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली।

पिता ने जमीन बेचकर रखी थी रकम
बच्चे के पिता सुरेश ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने बेटे के भविष्य के लिए जमीन बेचकर वो रकम बैंक में जमा की थी। जब उन्होंने पासबुक अपडेट कराई, तब पता चला कि खाते से 13 लाख रुपए निकल चुके हैं। जब उन्होंने बेटे से पूछा, तो उसने सब कुछ सच-सच बता दिया। हालांकि पिता ने डांटा नहीं, लेकिन बच्चा मानसिक रूप से बहुत टूट चुका था।

ऑनलाइन गेम बना ठगी का जरिया
एफआईआर के अनुसार, फ्री फायर गेम के जरिए बच्चे को फंसाया गया। उसे लालच दिया गया कि उसका पैसा दोगुना कर दिया जाएगा और इसी चक्कर में पूरे 13 लाख रुपए गंवा बैठा।

जांच में क्या सामने आया?
पुलिस जांच में पता चला कि बच्चा 2 युवतियों से भी बातचीत करता था। इनमें से एक का मोबाइल नंबर दोस्तों ने पुलिस को दिया है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि कहीं इन युवतियों का भी इस घटना में कोई रोल तो नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static