आजाद बनाम रोहिणी का मामला फिर गरमाया, सांसद प्रतिनिधि ने दर्ज कराई FIR, जानिए क्या रही वजह?
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 06:19 PM (IST)

बिजनौर: नगीना से सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों का मामला लगातार सुर्खियों में है। पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर गंभीर आरोप लगा रही हैं। अब सांसद प्रतिनिधि विवेक सेन ने धामपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद यह विवाद और गहरा गया है।
सांसद प्रतिनिधि का आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सोशल मीडिया पर सांसद का ग्रीन टी पीते हुए वीडियो वायरल किया और उसे शराब बताकर पेश किया, जिससे उनकी छवि धूमिल हुई। उन्होंने बताया कि “डॉ. रोहिणी घावरी वाल्मीकि” नाम की आईडी से लगातार अपमानजनक पोस्ट किए जा रहे हैं। इस कारण मानसिक उत्पीड़न हो रहा है और कार्रवाई की मांग की गई है।
अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात के खिलाफ BNS की धारा 356(2) (मानहानि) और आईटी एक्ट की धारा 66E के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। इन धाराओं के तहत कठोर सजा का प्रावधान है। यह विवाद सोशल मीडिया पर दो खेमों में बंट गया है। एक वर्ग चंद्रशेखर आजाद के समर्थन में उतर आया है, वहीं दूसरा वर्ग रोहिणी घावरी के समर्थन में है।
सुसाइड की धमकी और पुलिस पर आरोप
डॉ. रोहिणी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सुसाइड की धमकी दी थी। उन्होंने लिखा – “मेरा जीवन बर्बाद कर खुशियां मना रहा है, आज ही तेरे नाम पर जहर खाऊंगी। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से कहा कि वह कई बार दिल्ली पुलिस अधिकारियों से मिलकर सबूत सौंप चुकी हैं, लेकिन प्रभावशाली दबाव के चलते कार्रवाई नहीं हो रही। करीब तीन महीने पहले रोहिणी घावरी ने सोशल मीडिया पर सांसद चंद्रशेखर पर यौन उत्पीड़न सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। बाद में उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि यह लड़ाई सम्मान और स्वाभिमान के लिए है, जिसे वह हर हाल में जारी रखेंगी।
गौरतलब है कि डॉ. रोहिणी घावरी इंदौर के बीमा अस्पताल में काम करने वाली एक सफाईकर्मी की बेटी हैं। 2019 में वह उच्च शिक्षा के लिए स्विट्ज़रलैंड गईं, जहां उनकी जान-पहचान चंद्रशेखर आजाद से हुई। दोनों करीब तीन साल तक रिश्ते में रहे। फिलहाल रोहिणी स्विट्ज़रलैंड में जॉब कर रही हैं और एक एनजीओ भी संचालित करती हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
जाति आधारित रैलियों पर रोक: FIR में भी नहीं लिखी जाएगी कास्ट, चुनाव से पहले योगी सरकार का बड़ा फैसला
