जेठ की गंदी नियत...शराब पीकर बहू के कमरे में घुसा, देखकर आग बबूला हुआ छोटा भाई और फ‍िर...

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 12:42 PM (IST)

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुई हरपाल की हत्या के मामले में बड़ खुलासा हुआ है। दरअसल, हरपाल की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके छोटे भाई रजनेश ने की थी। पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक परपाल शराब पीने का आदि था और वह छोटे भाई की पत्नी पर बूरी नजर डालता था। 2 फरवरी की रात हरपाल रोज की तरह शराब पीकर आया और अपने छोटे भाई की पत्नी की इज्जत पर हाथ डाल दिया। जिसके बाद भाई बर्दाश्त नहीं कर सका और हरपाल की गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को फंदे से लटका दिया। फिलहाल आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। 

पूरा मामला जिले के ग्राम मोहसिनपुर का है, यहां पर  तीन फरवरी की सुबह हरपाल का शव गांव के कल्यान के दरवाजे पर पड़ा मिला था। परिवार वालों का कहना था कि रात हरपाल शराब पीकर घर आया था। वह बाइक लेकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान उसने कल्यान के घर के दरवाजे पर गालीगलौज कर दी थी, जिससे दोनों ओर से काफी विवाद हुआ। कल्यान की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्षों को पुलिस चौकी ले गई, जहां देर रात दोनों पक्षों में फैसला हो गया था।

पोस्टमार्टम में खुला राज
पुलिस ने हरपाल को उसके भाई रजनेश के सुपुर्द कर दिया था, लेकिन रात किसी समय हरपाल घर से लापता हो गया और सुबह शव कल्यान के दरवाजे पर पड़ा मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या बताई गई थी।

गला दबाकर की हत्‍या, फंदे से लटकाया शव
वहीं इस घटना को लेकर आरोपी रजनेश का कहना है कि 2 फरवरी को रात करीब 12 बजे घर से बाहर शौच करने गया था। बड़ा भाई खेत पर फसल की सिंचाई कर रहा था। जब वह शौच कर घर आया तो देखा कि हरपाल उसके कमरे में घुसा था और वह पत्नी से जबरदस्ती कर रहा था। यह देखकर वह अपना आपा खो बैठा और उसने हरपाल की गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर उसके शव को लटका दिया था। सुबह पांच बजे तक सबको पता चल गया था। उसके बाद शव को उतारकर पुलिस को सूचना दे दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static