दिन में हवन और रात में शराब पीती थीं ममता कुलकर्णी? विवादों में घिरी एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 03:32 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_31_196742921unnamed.jpg)
UP News: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी हाल ही में सुर्खियों में हैं। लंबे समय से वह अपनी धार्मिक यात्रा पर हैं, और हाल ही में उन्हें किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर भी बनाया गया था। हालांकि, कई विवादों के चलते उन्हें सिर्फ सात दिनों में पद से हटा दिया गया। ममता ने इन विवादों के बारे में भी खुलकर बात की और अपने साध्वी बनने की यात्रा को साझा किया।
23 सालों में कोई एडल्ट फिल्म नहीं देखी...
ममता ने इस बारे में बताया कि उन्होंने पिछले 23 सालों में कोई एडल्ट फिल्म नहीं देखी है। वह अपने जीवन के इस कठिन सफर के बारे में बताती हैं कि एक वक्त ऐसा था जब नवरात्रि के दिनों में वह उपवास करती थीं, लेकिन ऐसा भी कहा जाता था कि दिन में हवन करतीं और रात में शराब पीतीं। ये तब की बात है जब वह बॉलीवुड में काम कर रही थीं और ताज होटल भी जाती थीं। इस पर कई विवाद उठे थे।
'शूटिंग पर जाने से पहले करती थी पूजा..'
ममता कुलकर्णी ने कहा, "जब मैं बॉलीवुड में थी, 1997 में मेरे गुरु मेरी जिंदगी में आए थे। उस समय मेरी जिंदगी में एक सख्त रूटीन था। जब भी मैं शूटिंग के लिए जाती थी, तो तीन बैग लेकर जाती थी। एक बैग में मेरे कपड़े होते थे, दूसरा बैग मेरा पोर्टेबल मंदिर होता था, जिसमें पूजा के सामान होते थे। मैं शूटिंग पर जाने से पहले इस मंदिर में पूजा करती थी और तभी अपने काम पर निकलती थी।"
नवरात्रि के व्रत भी रखती थीं...
ममता कुलकर्णी बताती है कि वह नवरात्रि के व्रत भी रखती थीं। "ये नौ दिन की तपस्या थी, जिसमें मैंने तीन हवन करने का संकल्प लिया था। नौ दिनों तक सिर्फ पानी पीकर व्रत करती थी और 36 किलो चंदन से यज्ञ करती थी।" वहीं, ममता ने एक घटना साझा की, जब उनके डिजाइनर ने उन्हें नवरात्रि के व्रत के बीच में ही ताज होटल जाने के लिए कहा। "वह मुझसे कहते थे, 'ममता, तुम बहुत गंभीर हो गई हो, चलो अब थोड़ा आराम करो।' हम ताज होटल गए, और इस दौरान मैंने शराब पी थी, लेकिन दो पेग के बाद मुझे तुरंत वॉशरूम जाना पड़ा। ऐसा महसूस हुआ जैसे शराब का असर सिर पर चढ़ गया हो। नवरात्रि के व्रत के दौरान और पोषण की कमी के कारण मुझे बहुत थकावट महसूस हो रही थी।"
गुरु की सलाह और साध्वी जीवन की शुरुआत
ममता ने आगे कहा, "यह सब 1996-97 की बात है। मेरे गुरु ने देखा कि बॉलीवुड मुझे इस राह पर ज्यादा दिन नहीं टिकने देगा। इसलिए उन्होंने मेरे लिए एक ऐसी जगह चुनी, जहां 12 साल तक कोई मुझसे न मिले।" ममता कुलकर्णी ने दुबई और केन्या में सालों बिताए हैं, और वहां उन्होंने साध्वी का जीवन जीने का निर्णय लिया। 12 साल तक उन्होंने इस जीवनशैली को अपनाया और अब भी इसी रास्ते पर चल रही हैं।